खुफिया तरीके से सौदेबाजी कर ये काम करने जा रहा सऊदी अरब, दुनिया में मचेगा हंगामा!

0
1430

Saudi Arbia News: साल 2022 में फीफा वर्ल्डकप पहली बार किसी अरब देश में हुआ. कतर में हुए इस फुटबॉल के महाकुंभ ने कतर की मेज़बानी ने सभी को हैरान कर दिया था. चाहे उद्घाटन प्रोग्राम हो या फिर टूर्नामेंट का फाइनल दिन, कतर ने फीफा को कुछ नया देने की कोशिश की है. जिसमें वो काफी हद तर कामयाब भी रहा लेकिन अब खबर आ रही है कि सऊदी अरब भी फीफी वर्ल्ड कप की मेज़बानी चाहता है. इसके लिए वो खुफिया तरीके से कुछ चाल रहा है.

आजतक में छपी एक खबर में दावा किया गया है कि न्यूज बेवसाइट पॉलिटिको की एक रिपोर्ट में बताया है कि सऊदी अरब 2030 फीफा वर्ल्डकप की मेज़बानी हासिल करने के लिए ग्रीस और मिस्र को एक बड़ा ऑफर दे रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब ने कहा है कि अगर ये दोनों संयुक्त तौर पर फीफा वर्ल्डकप 2030 की मेज़बानी के लिए सऊदी अरब की हिमायत करते हैं तो सऊदी अरब इन दोनों देशों में बनने वाले नए स्टेडियम का सारा खर्च उठायगा.

विज्ञापन

सऊदी अरब ग्रीस और मिस्र में जिन स्टेडियम्स के बनाने की बात कर रहे हैं उनपर मोटा पैसा खर्च होगा. इसके बदले में सऊदी अरब चाहता है कि उन्हें 2030 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के तीन चौथाई मैचों का मौका चाहता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पोलिटिको के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सऊदी अरब के शासक मोहम्मद बिन सलमान और ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के बीच यह बात पिछले साल हुई थी.

ऐसा क्यों करना चाहता है सऊदी अरब?
दरअसल सऊदी अरब ने कतर में हुए वर्ल्डकप में फाइनल जीतने वाली टीम अर्जंटीना को पहले मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद पूरे सऊदी अरब में इस जीत को त्याहोर की तरह मनाया गया था. यहां तक कि छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था. इसके बाद सऊदी अरब को अपने यहां पर फुटबॉल का फ्यूचर नजर आने लगा और उन्होंने रोनाल्डो के साथ भी रिकॉर्ड रकम में करार कर लिया. अब रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लप के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में सऊदी अरब अपने यहां फुटबॉल का बड़ा फ्यूचर देख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here