लूलू मॉल में आधी रात में उमड़ी ऐसी भीड़ की जगह की पड़ गई कमी, देखे विडियो

0
1709

खबर है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब तक का सबसे बड़ा मॉल खोला गया है जो की हर शहर और देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मॉल खुलने की खबर से हर ओर एक अलग ही प्रकार की उत्तेजना लोगो में देखी जा रही है. यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। अभी तक इस कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।


इस मॉल के उद्धघाटन के बाद से इसमें सेल लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई. मॉल की सेल में सभी सामान पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई. सेल की खबर मिलते ही मॉल में खरीदारों की ऐसी भीड़ उमड़ी की वह के स्टाफ के लिए भीड़ संभालना नामुमकिन हो गया. अब तक त्यौहार पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ तो आपने हर मॉल में देखी होगी लेकिन इस तरह की भीड़ आपने किसी माल में सेल के लिए कभी नहीं देखी होगी. मॉल में लोगो के जमावड़े से भीड़ बेकाबू हो कर सामान पर टूटने लगी. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से लोग सेल का सामान खरीदने के लिए एक दूसरे पर चढ़ने पर मजबूर है. भीड़ को देखने से लग रहा है जैसे पूरा लखनऊ शहर ही ग्राहक अ=बन कर मॉल में उमड़ पड़ा हो. लुलु का यही तरीका है लोगों को अपनी ओर खींचने का। वह बेहत सस्ता सामान देता है और ढेर सारे ग्राहकों को अपना बना लेता है।

विज्ञापन

यह सेल त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में 6 जुलाई की रात 11.59 बजे से 7 जुलाई की सुबह तक के लिए लगी थी। सेल में लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिए जाने की पेशकश की गई। यह सेल त्रिवेंद्रम को मेट्रो शहर बनाने के लिए लगाई गई, जहां रात में शहर जगा रहता है। लुलु ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जॉय शदानंदन कहते हैं कि आधी रात में लगी इस सेल का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि लोग रात में कम ट्रैफिक के बीच शांत मन से शॉपिंग का मजा ले सकें। उन्होंने बताया कि यह मिडनाइट सेल सिर्फ एक ट्रायल था, जो आगे भी किया जाएगा।

साथ ही आपको बता दें कि लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में फैला है। UAE की राजधानी अबू धाबी में लुलु ग्रुप का मुख्यालय है। इस ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है। दुनिया भर में फैले बिजनस के जरिए लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here