सऊदी अरब में एक दिन में 15,000 प्रवासी गिर’फ़्ता’र, सारे अवै’ध प्रवासीयों का निर्वासन

0
490

सऊदी मंत्रालय ने सूचित किया है कि, सऊदी में करीब 14,750 उल्लं’घन करने वालों को गिर’फ्ता’र किया गया है। सभी पर residency, labor laws और border security regulations के उ’ल्लं’घन का आरोप है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार ज्वाइंट फील्ड इंस्पेक्शन के दौरान आ’रोपि’यों को गि’रफ्ता”र किया गया है।

बताते चलें कि मात्र एक सप्ताह के अंदर, 25 से 31 अगस्त के बीच इन आ”रोपि’यों को गि’रफ्ता’र किया गया है। रेजिडेंसी के 8,684, border security rules के 4,028 और लेबर लॉ के 2,038 उ”ल्लं’घन करने वालों को गिर’फ्ता’र किया गया है।

source: ARAB NEWS

इसके अलावा भी 225 ऐसे लोगों को गिर’फ्ता’र किया गया है जो बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे। 33,812 उल्लं’घनक’र्ता को डिप्लोमेटिक मिशन भेज दिया गया है। इस तरह की आरो’प में पकड़े जाने पर SR1million का जुर्मा’ना और 15 साल तक की जेल हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here