लखनऊ में हाल ही में खुले सबसे बड़े मॉल में धर्म विवाद बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. मॉल केवल लोगो के मनोरंजन, खरीदारी के उद्देश्य से खोला गया था लेकिन अब मॉल में कुछ ऐसे धर्म विवाद देखने को मिल रहे है जिनसे विवाद के बढ़ने की पूरी उम्मीद नज़र आ रही है. आपको बताते चले कि बुधवार यानी 13 जुलाई को लुलु मॉल के कैम्पस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. लूलू मॉल में कुछ लोगो के नमाज़ पढने का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने सभी सम्प्रदायों के बीच विवाद का रुख ले लिया है.
नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पाठ करने की धमकी दी है जिसके बाद बवाल मच गया है. इसी के चलते अखिल भारतीय हिंदू महासभा आज यानी 14 जुलाई को थाने पहुंच गई और सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने की शिकायत करने लगी.
इसके अलावा मॉल में काम करने वालो के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि मॉल में 70 फीसदी लड़के मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू लड़कियां काम करती हैं और मॉल में मुस्लिम काम करने वाले लोगो की कमी देखी जा रही है. इसके अलावा अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के राजू दास ने लुलु मॉल में नमाज पर कड़ी आपत्ति जताई. उनका कहना है, ‘लुलु मॉल में 80% मुस्लिमों को नौकरी दी गई है. और लुलु मॉल में नमाज अगर ऐसा चलता रहा तो हम वहां पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगें, ऐसा करने से हमको कोई नहीं रोक पाएगा.’
इससे पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा था कि लूलू मॉल अब अपना असली रंग दिखा रहा है, यह मॉल पहले से ही इसी तरह के कारनामों के लिए चर्चा में है और अब यूपी में भी वही कर रहा है. शिशिर कहते है कि वो सरकार से मांग करेंगे कि जो लोग मॉल को मस्जिद की तरह प्रयोग करना चाहते है, उन पर कार्रवाई की जाए.
UP: Visuals of Namaz being offered inside the recently inaugurated #LuluMallLucknow by CM @myogiadityanath and Defence Min @rajnathsingh in Lucknow.
Reportedly, all the male staffs in the mall are #Muslims and female staffs are #Hindus as per sources.
Source: eOrganiser pic.twitter.com/dfZjI80Jvf
— Arun Pudur 🇮🇳 (@arunpudur) July 13, 2022