उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे ईद के दिन हिन्दू भाइयों ने नमाज अदा करने के लिए ईदगाह जा रहे मुस्लिम भाइयों को अपने कंधे पर बैठाकर सीवर पार कराया। ताकि उनके कपड़े खराब न हो और वे नमाज अदा कर सके।
जानकारी के अनुसार, चंदूआ सट्टी इलाके मे विगत दो महीनों से सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे मे ईद के दिन काशी विध्यापीठ स्थित बड़ी ईदगाह जाने वाले नमाजियों को बड़ी परेशानी पेश आई।
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
ऐसे मे मोहल्ले के हिन्दू भाइयों ने अपने मुस्लिम भाइयों की परेशानी को समझा और एक-एक नमाज़ी को अपने कंधो पर लेकर सीवर पार कराया। जिसके बाद उन्होने बड़े इतमीनान से ईद की नमाज अदा की।
यही तो असली भारत है। जहां हिंदू अपने कंधों पर नमाज़ियों को बहते गंदे पानी से बचा कर मस्जिद तक पहुंचा रहे हैं। शर्मनाक यह…
Posted by Mohammad Anas on Sunday, June 17, 2018
इस सबंध मे पत्रकार अनस मुहम्मद ने लिखा कि ”यही तो असली भारत है। जहां हिंदू अपने कंधों पर नमाज़ियों को बहते गंदे पानी से बचा कर मस्जिद तक पहुंचा रहे हैं।”
उन्होने आगे लिखा, शर्मनाक यह है कि पीएम का लोकसभा क्षेत्र है। मोदी जी आपने वाराणसी को टोक्यों तो बनाया नहीं, बनारस तो बनारस ही रहा। भोले की नगरी। यह शहर ऐसे ही रहे। दिलों में नफरत भरने वाले इस तस्वीर को देख कर तड़प जाएंगे।