पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बाद पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कश्मीर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने फिलिस्तीन,यमन और अफगानिस्तान के साथ कश्मीर की तुलना की.
शोएब अख्तर ने ट्वीट में कहा, ‘सलमान को माननीय अदालत से राहत मिलती है. मैं अपने जीवनकाल में इच्छा करता हूं कि एक दिन मुझे कश्मीर, फिलिस्तीन, यमन, अफगानिस्तान और दुनिया के सभी परेशान क्षेत्रों के आजाद होने की खबर मिलेगी. मेरा दिल मानवता और निर्दोषों की जान जाने पर दुखता है.’
Finally Salman gets a relief from honourable court I wish 1 day in my life time i get a news of Kashmir Palestine Yemen Afghanistan & all the troubled area of the world are free bcoz my heart bleeds for humanity & loss of innocent life ..
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 7, 2018
इससे पहले शहीद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर कहा था- ‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात दुखद और चिंताजनक हैं। वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है. इसका मकसद आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को कुचलना है, आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं. ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रही हैं.’
Appalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination & independence. Wonder where is the @UN & other int bodies & why aren't they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 3, 2018
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कथित तौर पर कई आतंकी मारे गए.