न्यूज़ीलैण्ड से हुई किरकिरी, पाकिस्तान टीम देख रही T20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने, बोले की “भारत को …”

0
1399

न्यू ज़ीलैण्ड द्वारा अपनी बेज्ज़ती की परवाह ना करते हुए भारत के खिलाफ अपने जीत के सपने देख रही टीम पकिस्तान का यह दुस्साहस ही कहा जायेगा की टीम का एक खिलाडी अली हसन का कहना है की T20 विश्वकप में हम भारत को हराएंगे.

हसन ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब हमने (2017 में) चैंपियंस ट्रोफी जीती थी, तो यह हमारे लिए काफी अच्छा समय था और हम टी20 विश्व कप में भी फिर भारत को हराने का प्रयास करेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है क्योंकि दोनों देशों के प्रशंसकों की काफी उम्मीदें लगी होती हैं।’

विज्ञापन

उन्होंने साथ ही कहा कि वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा सबसे ज्यादा देखा जाता है। हसन ने कहा, ‘यहां तक कि सामान्य तौर पर जो लोग क्रिकेट मैच नहीं देखते, वे भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हैं, इसलिये खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा दबाव होता है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।’

उन्हें यह भी लगता है कि यूएई में स्पिनरों का दबदबा रहेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तेज गेंदबाज वहां के सूखे हालात में अच्छा नहीं कर पायेंगे।

हसन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि उन परिस्थितियों में किस तरह की गेंदबाजी की जाये लेकिन हां, आप देख सकते हो कि सभी टीमों ने काफी स्पिनर रखे हैं।’

हसन ने स्वीकार किया कि वह मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के विश्व कप से पहले मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के पद से हटने से काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश था क्योंकि विश्व कप आने वाला है और वे पद छोड़कर चले गए।’

हसन ने कहा, ‘लेकिन खिलाड़ी के तौर पर यह हमारे हाथ में नहीं है और इसका ध्यान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रखेगा। हमारा काम खेलना है और पाकिस्तान के लिए अच्छा खेलकर ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here