रोज़ा रख कर इस बास्केटबॉल प्लेयर ने खेला ऐसा गेम जिसे देखकर दुनिया रह गयी दंग

0
1239
Kyrie Irving

गर्मी के रोजे बहुत कठिन होते हैं लेकिन अगर इमान पक्का होता है तो एक सच्चा मुसलमान कभी भी रोजे नहीं छोड़ता है और वह पूरे रमजान रोजा रखता है इसके साथ ही रमजान का मतलब यह नहीं है कि आपको सिर्फ भू’खे और प्या’से रहना है और इसके साथ आपको कोई काम नहीं करना है रमजान में रोजे रखकर आपको इबादत करने के साथ-साथ अपने दैनिक कार्यों को अंजाम देना होता है।

Kyrie Irving

विज्ञापन

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप रोजा रख कर कोई गेम खेलें शायद यह सोच कर के ही आपको थोड़ी हिचक महसूस होगी लेकिन हाल ही में एक न्यूज़ आई है जिसमें एक बास्केटबॉल प्लेयर ने रोजा रखते हुए इस गेम को इतनी बखूबी से खेला कि उसने अपनी टीम को जिता दिया। काइरी इरविंग ने क्लीवलैंड कैवेलियर्स पर ब्रुकलिन नेट्स की जीत में जो हासिल किया वह बेहद उल्लेखनीय है।

जिसके बाद उसकी यह जीत इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई कि हर सोशल मीडिया पर इस जीत का डंका बजने लगा दरअसल यह बास्केटबॉल प्लेयर रोजा रखकर अपनी टीम के साथ खेल रहा है इसके साथ ही उसने 34 गोल करके अपनी टीम को बढ़त दी और उसके बाद उसकी टीम जीत गई मैच जीतने के बाद उसने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह अकेला नहीं है जो रोजा रख रहे हैं दुनिया भर के उसके मुसलमान भाई बहन इस वक्त रोजा रख रहे हैं.

Kyrie Irving

वो कहते है की “जब मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है, तो इस प्रकार के गेम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता हूं जो मुझे उपरवाले की तरफ से मिला है और इसके लिए मई शुक्रगुज़ार हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here