गर्मी के रोजे बहुत कठिन होते हैं लेकिन अगर इमान पक्का होता है तो एक सच्चा मुसलमान कभी भी रोजे नहीं छोड़ता है और वह पूरे रमजान रोजा रखता है इसके साथ ही रमजान का मतलब यह नहीं है कि आपको सिर्फ भू’खे और प्या’से रहना है और इसके साथ आपको कोई काम नहीं करना है रमजान में रोजे रखकर आपको इबादत करने के साथ-साथ अपने दैनिक कार्यों को अंजाम देना होता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप रोजा रख कर कोई गेम खेलें शायद यह सोच कर के ही आपको थोड़ी हिचक महसूस होगी लेकिन हाल ही में एक न्यूज़ आई है जिसमें एक बास्केटबॉल प्लेयर ने रोजा रखते हुए इस गेम को इतनी बखूबी से खेला कि उसने अपनी टीम को जिता दिया। काइरी इरविंग ने क्लीवलैंड कैवेलियर्स पर ब्रुकलिन नेट्स की जीत में जो हासिल किया वह बेहद उल्लेखनीय है।
“It’s been ups and it’s been downs, but we’ve stayed together.”@KyrieIrving caught up with @JaredSGreenberg after the Nets clinched their spot in the #NBAPlayoffs. pic.twitter.com/guRrqn6nj6
— NBA on TNT (@NBAonTNT) April 13, 2022
जिसके बाद उसकी यह जीत इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई कि हर सोशल मीडिया पर इस जीत का डंका बजने लगा दरअसल यह बास्केटबॉल प्लेयर रोजा रखकर अपनी टीम के साथ खेल रहा है इसके साथ ही उसने 34 गोल करके अपनी टीम को बढ़त दी और उसके बाद उसकी टीम जीत गई मैच जीतने के बाद उसने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह अकेला नहीं है जो रोजा रख रहे हैं दुनिया भर के उसके मुसलमान भाई बहन इस वक्त रोजा रख रहे हैं.
वो कहते है की “जब मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है, तो इस प्रकार के गेम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता हूं जो मुझे उपरवाले की तरफ से मिला है और इसके लिए मई शुक्रगुज़ार हूँ।