कथित गौरक्षा के नाम पर गौरक्षकों के हाथों मारे गए अकबर के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी-भी मुख्य आरोपी सहित अन्य का कोई सुराग नहीं है।
जयपुर रेंज आईजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, इस मामले में धर्मेन्द्र यादव व परमजीत सिंह सरदार को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी कौन है और कहां है ? इस बारे मे पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है।
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
इतना ही नहीं कथित तौर पर गौरक्षकों के हाथों से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुए अकबर के साथी असलम का भी कुछ पता नहीं है। असलम वारदात के समय अकबर के ही साथ था।
प्रियदर्शी ने कहा कि पीडित के अंतिम बयान के अनुसार उसके साथ मारपीट में पांच लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि मारपीट में शामिल अन्य लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
प्रियदर्शी ने बताया, आरोपियों ने मृतक अकबर खान और उसके दोस्त असलम के साथ उस समय मारपीट की जब वे लाडपुर गांव से खरीदी गई गायों को लेकर हरियाणा के नूह जिलें के कोलगांव लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से भाग गये मृतक के साथी असलम का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है।
प्रियदर्शी ने बताया कि एक गौशाला से दो गायें बरामद की गई है और अकबर खान का पोस्टमार्टम जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।