राजस्थान में एक के बाद एक आ रहे गौरक्षकों की गुंडागर्दी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। कोटा में गो तस्करी के आरोप में दो युवकों की पिटाई के बाद अब अलवर में गौरक्षकों ने एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
एनआई के मुताबिक शुक्रवार (20 जुलाई) रात को भीड़ ने अकबर नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और केस की जांच कर रही है। सुराग जमा करने के लिए पुलिस खोजी कुत्तों का सहारा ले रही है।
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
एएनआई के मुताबिक अलवर के एएसपी अनिल बेनिवाल ने कहा है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गाय स्मगलर थे या नहीं। पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं, और इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।
#SpotVisuals: A man named Akbar was allegedly beaten to death by mob in Alwar's Ramgarh last night on suspicion of cow smuggling, police investigation underway #Rajasthan pic.twitter.com/Vg8X4KBdDB
— ANI (@ANI) July 21, 2018
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अकबर उर्फ़ रकबर पुत्र सुलेमान अपने साथी के साथ गायों को लेकर लालामंडी रामगढ़ से पैदल जा रहे थे। तभी रास्ते में कथित गौ रक्षकों के साथ ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान अकबर का एक साथी तो भाग निकला, लेकिन अकबर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। सूचना के बाद पुलिस ने अकबर को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में ही साल भर पहले कथित तौर पर गौरक्षकों के हाथों पहलू खान की भी हत्या कर दी गई थी। पहलू खान मवेशियों को लेकर जा रहे थे जब गौरक्षकों ने जमकर उसकी पिटाई की थी।