नई दिल्ली । भाजपा के तेज़ तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा, आजकल हर न्यूज़ चैनल पर पार्टी का पक्ष रखते हुए नज़र आते है। वह फ़िलहाल भाजपा प्रवक्ताओं में सबसे प्रसिद्ध प्रवक्ता है और घर घर पहचाने जाने वाला चेहरा बन गए है। यही वजह है की टीवी पर पार्टी का मज़बूत पक्ष रखने का उन्हें इनाम भी मिला है। मोदी सरकार ने उन्हें ओएनजीसी का निदेशक नियुक्त कर दिया है।
अभी हाल ही में न्यूज़ चैनल, न्यूज़ 18 ने एक कार्यक्रम ‘चौपाल’ का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में चैनल ने संबित पात्रा के अलावा कन्हैया कुमार को भी बुलाया था। कार्यक्रम के दौरान दोनो के बीच काफ़ी गर्मागर्म बहस देखने को मिली। इस दौरान एक लम्हा ऐसा आया जब संबित पात्रा ने कन्हैया कुमार को जवाब देते हुए कहा की मोदी इस देश का बाप है। अब संबित के इस बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने संबित के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह भाजपा का अहंकार बोल रहा है। अब इस जंग में फ़िल्म मेकर अशोक पंडित भी कूद गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए संबित पात्रा के बयान का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,’ क्या यह ज़रूरी है की सबका बाप महात्मा गांधी ही हो? हर बाप महात्मा गांधी नही होता।’
संबित के समर्थन में किए गए इस ट्वीट के बाद अशोक पंडित को सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। एक यूज़र ने पंडित पर तंज कसते हुए लिखा,’बिना फीस के वकील, तुमसे पूछ कर इस देश ने महात्मा गांधी को फादर ऑफ द नेशन नहीं माना। मोदी, महात्मा गांधी की चरण रज तक नहीं हैं, तो तुम मानों मोदी जैसे को अपना बाप। हम मोदी जी को राष्ट्र का प्रधानमंत्री मान रहे हैं यह बहुत है लेकिन उनकी सोच राष्ट्रवादी नहीं है।’
Kya Yeh Zaroori hai ki Sabka Baap #MahatmaGandhi Ho ? Every Baap doesn’t have to be #MahatmaGandhi…#ModiBaapDebate
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 9, 2017
देखे विडियो