कथित गौरक्षा के नाम पर एक बार फिर राजस्थान के अलवर में एक बार फिर से एक बेगुनाह का खून बहाया गया है। गौरक्षकों ने गाय ले जा रहे अकबर नाम के अधेड़ बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।
इस हत्याकांड को अंजाम दिये हुए करीब 12 घंटों का वक्त गुजरने को है। लेकिन अब तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले मे राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ‘अलवर में गो परिवहन से सम्बंधित वारदात में हुई नृशंस हत्या की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। पुलिस मामला दर्ज कर दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। मैंने गृह मंत्री गुलाब कटारिया जी को जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने के निर्देश दिए हैं’।
#Alwar में गो परिवहन से सम्बंधित वारदात में हुई नृशंस हत्या की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ। पुलिस मामला दर्ज कर दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। मैंने गृह मंत्री @GulabKataria जी को जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने के निर्देश दिए हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 21, 2018
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब कटारिया ने भी मामले के बारे में बात करते हुए कहा, हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। ऐसी कोई गारंटी नहीं है की हमने मृत्युदंड का कानून बनाया तो कल से कोई म्त्यूदंड का भागी नहीं बनेगा, कोई हत्या नहीं होगी। लेकिन हम कानूनों को कठोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
We'll take strict action against those responsible. Aisi koi guarantee nahi hai ki humne mrityudand ka kanoon banaya hai to koi kal se mrityudand ka bhaagi nahi banega, koi murder hoga nahi. But we're trying to make laws stricter: GC Kataria, Rajasthan Home Min on Alwar lynching pic.twitter.com/BXxAxuj3vP
— ANI (@ANI) July 21, 2018
बता दें कि मृतक अकबर उर्फ़ रकबर पुत्र सुलेमान अपने साथी के साथ गायों को लेकर लालामंडी रामगढ़ से पैदल जा रहे थे। तभी रास्ते में कथित गौ रक्षकों के साथ ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान अकबर का एक साथी तो भाग निकला, लेकिन अकबर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। सूचना के बाद पुलिस ने अकबर को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई।
अलवर के एएसपी अनिल बेनिवाल ने कहा है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गाय स्मगलर थे या नहीं। पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं, और इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।