देश में गौरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं के संदर्भ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने हिन्दू समुदाय को बकरी का मांस खाना बंद करने की नसीहत दी है।
एएनआई के मुताबिक सीके बोस ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘महात्मा गांधी जब कोलकाता में मेरे दादा के घर रुके थे तो उन्होंने बकरी के दूध की मांग की थी। उनके लिए दो बकरियां लाई गईं। गांधी जी जिन्हें हिंदुओं का रक्षक माना जाता था, उन्होंने बकरी का दूध पीकर उसे मां समान माना। ऐसे में हिंदुओं को बकरी का मीट खाना बंद कर देना चाहिए।’
Gandhi ji used to stay in my grandfather-Sarat Chandra Bose's house at 1 WoodburnPark in Kolkata.He demanded goat's milk! Two goats brought to the house for this purpose. Gandhi protector of Hindus treated goats as Mata by consuming goats milk. Hindus stop eating goat's meat
— Chandra Kumar Bose (@Chandrabosebjp) July 26, 2018
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
इस ट्वीट पर राज्यपाल तथागत रॉय ने जवाब दिया कि- ‘ना ही बापू और ना ही आपके दादा ने कभी बकरी को माता कहा या माना, ये आपका निष्कर्ष है। ना ही कभी गांधी जी ने और ना ही किसी और ने खुद के हिन्दुओं के रक्षक होने का दावा किया। हम हिन्दू गाय को माता मानते हैं न कि बकरी को। कृपया एेसी सड़ी बातों को फैलाना बंद करें’।
Neither Gandhiji nor your grandfather ever said goats were Mata-that's your conclusion. Nor did Gandhiji (or anyone else) ever proclaim that he was the protector of Hindus. We Hindus regard the cow as our mother,not the goat.
Please don't peddle such rot. https://t.co/xfLb3fDSxM— Tathagata Roy (@tathagata2) July 26, 2018
One has to understand the subtlety of my tweet. The entire nation is shocked to see the kind of violence & lynching taking place right across the country:
CK Bose on his tweet"Gandhi protector of Hindus treated goats as Mata by consuming goats milk.Hindus stop eating goat's meat" pic.twitter.com/VnHC7qqows— ANI (@ANI) July 28, 2018
इस पर शरत चंद्र बोस ने सफाई देते कहा कि, लोगों को मेरे ट्वीट के पीछे कि सूक्ष्मता को समझना चाहिए। पूरा देश लिन्चिंग की बढ़ती घटनाओं से हैरान है। देश में गाय आधारित जो राजनीति और बीजेपी शासित राज्यों में लिन्चिंग चल रही है वो बेहद घटिया है। गांधी जी ने हमारे घर में रहते हुए बकरी के दूध पर बल दिया था। यह माना जा सकता है कि उन्होंने बकरी को मां की तरह माना। इस पर कोई विवाद या तर्क करने की जरूरत नहीं है।