छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बढ़ती महंगाई को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। उन्होने कहा कि जिन्हे महंगाई आपदा लग रही है वे लोग खाना पीना छोड़ दें। और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें। जिससे महंगाई खुद ब खुद कम हो जाएगी।
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस दावा करती हैं कि प्रदेशभर में उनके पांच लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। मसलन यह कि अगर करीब बावन-तीरपन लाख लोग खाना-पीना छोड़ दें, अन्न का त्याग कर दें, पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल बंद कर दें तो कम से कम छत्तीसगढ़ से तो महंगाई कम हो ही जाएगी।
देखिये भाजपा विधायक की बेशर्मी भरी सलाह जनता खाना पीना बन्द कर दे पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे मंहगाई कम हो जाएगी@narendramodi @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh pic.twitter.com/gwZxDAWLsK
— Sushil Anand Shukla (@SushilAnandCG) June 3, 2021
अग्रवाल के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा, ”देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह। जनता खाना पीना बन्द कर दे, पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे तो मंहगाई कम हो जाएगी” शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का ये बयान बेशर्मी की हद है।
उन्होने कहा, महंगाई की बेतहाशा बढ़ोत्तरी की वजह से देश का मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग त्रस्त है। केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण लोगों के घरों के चुल्हें बुझ रहे हैं। भाजपा नेता का इस तरह बयान देना लोगों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।
बता दें कि एक तरफ देश में महंगाई आसमान छु रही है तो दूसरी और लोगों के रोजगार और काम धंधे भी छिन गए है। ऐसे में गरीब दाने-दाने के मोहताज है।