पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 7 उम्मीदवारों की सूची की जारी की है। इन उम्मीदवार की किस्मत का फैसला 10 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण के चुनाव में होगा।
एआईएमआईएम ने राज्य की ईथर विधान सभा सीट से – मोफाककर इस्लाम को जलंगी विधान सभा सीट से – अलसोकत जामन को, सागरदिघी विधान सभा सीट से – नूरे महबूब आलम को, भरतपुर विधान सभा सीट से – सज्जाद होसैन को मालतीपुर विधान सभा सीट से – मौलाना मोतिउर रहमान को रतुआ विधान सभा सीट से – सईदुर रहमान को आसनसोल उत्तर विधान सभा सीट से – डेनिश अजीज को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसी बीच खबर है कि प्रशासन ने मुर्शिदाबाद के भरतपुर में होने वाली असदुद्दीन ओवैसी की आज होने वाली रैली की अनुमति खारिज कर दी। दरअसल ओवैसी के हेलिकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद ओवैसी की सभी रैलियों को रद्द कर दिया गया है ।
ओवैसी की पश्चिम बंगाल में 7, 8 और 9 अप्रैल को रैलियां प्रस्तावित हैं। ओवैसी मुर्शिदाबाद, मालदा, आसनसोल में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे।