भारतीय फुटबॉल टीम की पिक्चर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि भारतीय फुटबॉल टीम के 3 प्लेयर भारत की एकता को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दर्शा रहे हैं जिसमें वह यह संदेश दे रहे हैं कि भले ही जितने भी इख़्तेलाफ़ हो या विवाद हो लेकिन हम हिंदुस्तानी सब एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।
इस पिक्चर में साफ दिखाई दे रहा है कि एक प्लेयर क्रिश्चन है तो दूसरा हिंदू और तीसरा मुसलमान है सभी अपनी जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं सिर्फ अपने ही लिए नहीं बल्कि अपने भारत देश को जिताने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं और उसके लिए दुआएं मांग रहे हैं पिक्चर के वायरल होने के बाद देश में बहुत ही ज्यादा सद्भावना का माहौल बन गया है।
This is 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 🇮🇳 #IndianFootball #BlueTigers pic.twitter.com/vKOzrK5V2u
— 90ndstoppage (@90ndstoppage) March 26, 2022
लोग इसमें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं कई ऐसे लोग बोल रहे हैं कि किसी भी तरीके से हम भारतीयों को आप अलग नहीं कर सकते हैं चाहे आप जितना भी कोशिश कर लें या नफ’रत पैदा कर दे लेकिन हम भारतीय एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे इसी में काफी लोगों ने यह भी कॉमेंट किया है कि यह जो है पिक्चर एक भारत को रिप्रेजेंट कर रही है।
इसी के साथ एक एक यूजर ने यह भी लिखा कि भारत हमेशा इसी तरीके से एकता के साथ कायम रहे और हम सब भाई-भाई मिलजुल कर एक साथ रहे।