कोरोनावायरस को तबलीगी मुस्लिम जमात से जोड़ने और विवादित ट्वीट करने के मामले में रेसलर बबीता फोगाट के खिलाफ महाराष्ट्र में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। बबीता फोगाट पर सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाना का आरोप लगाया गया है।
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
पहलवानी छोड़कर राजनीति के मैदान पर किस्मत आजमा चुकीं भाजपा नेता बबीता फोगाट बीते दिनो से तबलीगी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रही है। जिसको लेकर ट्विटर पर उनके खिलाफ #suspendbabitaphogat ट्रेंड हो रहा है जिसमें लोग उनका अकाउंट तुरंत सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें। pic.twitter.com/gqec3lQwPE
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 17, 2020
अब हाल ही में बबीता फोगाट (Babita Phogat Twitter) ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वह धमकी देने वालों से डरती नहीं हैं, वह कोई जायरा वसीम नहीं हैं, जो डर कर घर बैठ जाएंगी। अब इस पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है।
बबीता जी @BabitaPhogat यह statistics भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिग़ी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने permission क्यूँ दी.. यह सवाल भी उठाएँ! बाक़ी आपके फ़ैन तो हम हैं ही! 🙏🏽🙏🏽😊😊 https://t.co/ngqi1yYWEv
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2020
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) के वीडियो पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने प्रमीशन क्यूं दी। यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।”