नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारत की कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण संबंधी रणनीति की समीक्षा के लिए बैठक की। जिसमें कोरोना वायरस के लिए टीके को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म और जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि बैठक में वैक्सीन निर्माण की की प्रगति, नियामक मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, शीत गृह ढांचे को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे अनेक मुद्दों की समीक्षा की गई।’
Reviewed various issues like prioritisation of population groups, reaching out to HCWs, cold-chain Infrastructure augmentation, adding vaccinators and tech platform for vaccine roll-out.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य, विदेश, नीति आयोग और कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने वैक्सीन के इमर्जेंसी अप्रूवल से लेकर वैक्सीन के उत्पादन और उसे हासिल करने की प्रक्रिया पर अपडेट ली जैसे-जैसे फेज 3 ट्रायल्स के नतीजे आएंगे, रेगुलेटर्स उनकी जांच कर इस्तेमाल को मंजूरी देंगे।
Held a meeting to review India’s vaccination strategy and the way forward. Important issues related to progress of vaccine development, regulatory approvals and procurement were discussed. pic.twitter.com/nwZuoMFA0N
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में 45,882 नए मामले सामने आए हैं और 585 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के देश में कुल मामले 90,04,366 हो गए हैं। 4,43,794 सक्रिय मामले हैं। इसमें ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 84,28,410 है। जबकि 1,32,162 लोगों की मौत हो चुकी है।