जहां भारत में हिंदू और मुस्लिम में आए दिन कोई न कोई मुद्दा उठता है किसी न किसी तरह की खटास पढ़ती रहती है वहीं कर्नाटक में एक हिंदू चंद्रशेखर ने अपने मुस्लिम दोस्तों के लिए पूरी इफ्तार पार्टी की मेजबानी करके मिसाल कायम कर दी दरअसल चंद्रशेखर जद्दू की 24 अप्रैल को शादी हुई थी उनके मुस्लिम दोस्त रोजे की वजह से शादी में शिरकत नहीं कर पाए थे।
जिसके चलते चंद्रशेखर ने अपने मुस्लिम दोस्तों के लिए मस्जिद में एक बहुत बड़ी इफ्तार पार्टी की मेजबानी की इस इफ्तार पार्टी में चंद्रशेखर के लगभग 100 मुसलमान दोस्त शामिल थे 30 हिंदू और चार ईसाई दोस्त भी शामिल हुए यह एक एकता की मिसाल कायम हुई है जहां आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर कोई ना कोई बात बनती है।
वही कर्नाटक में ऐसा मामला आज भी दर्शाता है कि हिंदू मुस्लिम में कहीं ना कहीं मोहब्बत अभी भी बाकी है। इस बात से परेशान कि उसके मुस्लिम दोस्त उसकी शादी में दावत नहीं दे पाएंगे क्योंकि वे रमज़ान के लिए दिन भर रोज़ा रख रहे थे, बंटवाल तालुक के रहने वाले दूल्हे चंद्रशेखर जेद्दू ने स्थानीय मस्जिद में उनके लिए इफ्तार या शाम के भोजन का आयोजन किया।
चंद्रशेखर ने ऐसे समय में सभी को कड़ा संदेश दिया है, जब आये दिन कोई ना कोई खबर सामने अति रहती है।
वो कहते है “इस गांव में, हिंदू, ईसाई और मुसलमान कई सालों से सौहार्दपूर्ण ढंग से रह रहे हैं। मुझे इस बात का दुख हो रहा था कि मेरे मुस्लिम दोस्त मेरी शादी में शामिल नहीं हो सके। इसलिए मैंने उनमें से कुछ से बात की और बायरिकेट की स्थानीय मस्जिद में सभी के लिए इफ्तार आयोजित करने की योजना बनाई। मस्जिद के इमाम खुश से ज्यादा खुश थे, ”उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया।
“हम सहमत हुए और यह एक अलग इफ्तार था। यह पहली बार था जब इफ्तार मस्जिद के अंदर हुआ था। मस्जिद के प्रमुखों ने चंद्रशेखर को उनके इस हावभाव के लिए सम्मानित किया