भारतीय मुस्लिम महिला सना अली ने किया देश का नाम रोशन, ISRO में टेक्निकल असिस्टेंट बनकर रचा इतिहास

0
431

कहावत तो आप लोगों ने जरुर सुनी होगी,’जहां चाह होती है वहां राह होती है’ और राह तभी बनती है जब अपने लक्ष्य को पाने का जुनून होता है। एक जुनून ही तो है जो हमे अपने सपनों को पंख देने का और एक लंबी उड़ान भरने का हौसला देता है। एक ऐसे ही हौसले को उड़ान मिल पाई है जो देश की तमाम लड़कियों के लिए एक बड़ा उदाहरण बन गई हैं।

मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाली सना अली ने आर्थिक तंगी के चलते ट्यूशन पढ़ाकर अपनी फीस भरी और अपने सपनों को उड़ान देने के लिए खूब मेहनत की। सना अली इसरो (ISRO) में टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant) के रूप में चयनित होकर ज्वाइन करने जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सना अली और उनके परिवार को बधाई दी है।

विज्ञापन


सना अली ने अपने पिता का सपना पूरा करने के साथ-साथ उन सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई है जो किसी कारण हार के अपने सपने को पीछे छोड़ देती हैं। सना के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी बड़ी होकर देश की सेवा करे। आज ड्राइवर पिता की इस बेटी का चयन सतीश धवन स्पेस सेंटर इसरो के लिए हो गया है।

सना अली के पिता साजिद अली पेशे से ड्राइवर हैं। इसरो में चयनित होने के बाद सना अब वहां टेक्निकल असिस्टेंट का पदभार संभालेंगी। बचपन से पढ़ाई में मेधावी रही सना ने एसटीआई कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सना और उसके परिवार का ये सफर आसान नहीं रहा, परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण पढ़ाई के लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ा है।

कड़े संघर्षों के बावजूद परिवार ने सना की पढ़ाई के लिए कभी हाथ पीछे नहीं खींचे, जब सना पढ़ाई कर रही थी तब घर में पैसों की भारी तंगी हो गई थी। ये आर्थिक तंगी बेटी की पढ़ाई में बाधा न बन जाए इसके लिए मां ने अपने गहने गिरवी रख दिए. वहीं, अपना खर्च निकालने के लिए सना पढ़ाई के दौरान ट्यूशन भी पढ़ाने लगी थी। पिता ने बेटी को कभी पैसों की कमी का अहसास तक होने नहीं दिया। उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर बेटी की पढ़ाई पूरी करवाई। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद सना की शादी ग्वालियर के इंजीनियर अकरम से हुई है। शादी के बावजूद भी सना अपनी तैयारी में जुटी रही। ससुराल ने भी उनका पूरा साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here