24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल कर केरल की इस लड़की ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. केरल की रेहना शाहजहां ने दुनिया के सामने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. गणित के हिसाब से 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट का मतलब देखा जाए तो रेहना ने हर मिनट में औसतन 3 से ज्यादा सर्टिफिकेट हासिल किए हैं.
केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेहना शाहजहां दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिय से कॉमर्स में मास्टर्स (एम.कॉम) की डिग्री हासिल करने का सपना देख रही थी. हालांकि, किस्मत में कुछ और ही था. आधे अंक की वजह से सीट न मिलने की वजह से रेहना शाहजहां काफी निराश हुईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
25 साल की रेहना ने दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन लिया. सामाजिक कार्य में परास्नातक के लिए आवेदन करने के अलावा, रेहना ने मार्गदर्शन और परामर्श पाठ्यक्रम में डिप्लोमा में भी दाखिला लिया.
पीजी में दाखिले के बाद रेहना मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहती थी. प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट) की तैयारी के बाद रेहना ने कैट परीक्षा भी पास की. रेहना अपने बैच की एकमात्र मलयाली छात्रा थी. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लिया. पढ़ाई के प्रति रेहना का उत्साह ऐसा था कि उन्होंने एक ही दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रेहाना को कुल 81 सर्टिफिकेट मिले हैं.
रेहना बताती हैं कि जब उनकी बहन को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला मिला तो वह खुद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए किस्मत आज़माना चाहती थीं. लेकिन, वह एक छोटे से अंतर से चूक गईं. रेहना के अनुसार, एक साथ दो पीजी डिग्री हासिल करते हुए, उन्होंने दिल्ली में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) – ‘महिला घोषणापत्र’ के साथ काम किया. यह संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है.