सुल्तान ए हिन्द ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती (रह.) की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ एफ़आईआर का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब मुंबई में एक कांग्रेस नेता ने अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
अमीश देवगन के खिलाफ यह एफआईआर कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने दर्ज कराई है। जीशान सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं व्यक्तिगत रूप से न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पूर्व बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन गया था। अमीश देवगन विश्व प्रसिद्ध संत हज़रत ग़रीब नवाज़ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को कर आसानी से बच कर नहीं निकल सकते हैं।”
Personally went to file an FIR against Amish Devgan from @News18India at Nirmal Nagar police station, Bandra East.
Amish Devgan cannot pass derogatory remarks against world renowned saint Hazrat Gareeb Nawaz & get away with it. #ArrestAmishDevgan pic.twitter.com/Lp7EgfySfF— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) June 17, 2020
बता दें कि अमीश देवगन ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करते हुए उन्हे लुटेरा और आक्रांता बताया था। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद देश भर में उनके खिलाफ सैकड़ों एफ़आईआर की गई। हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होने माफी मांगने के बजाय खेद व्यक्त कर मामले को रफा-दफा करने की नाकमायाब कोशिश की।