हाल ही में भारत मे नूपुर शर्मा का नाम हर तरफ छाया हुआ है इसका कारण ये है की नूपुर शर्मा जो की बीजेपी की नेता है उन्होंने प्रोफेट मोहम्मद (PBUH) के बारे में आप’त्तिजनक बाते कही थी जिसके बाद भारत के मुसलमानो में उनके लिए गु’स्सा भरा हुआ है और इस बात को लेकर पूरे देश में माहौल गर’म बना हुआ है।
नूपुर शर्मा के ऊपर मुसलिम संगठनों वा नीतू की तरफ से F’IR दर्ज की जा रही है लेकिन अभी तक भारत सरकार ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है लेकिन भारत में हुए अब इस मामले के चलते अरब, ओमान, क़तर, कुवैत, बहरीन, इजिप्ट में भारतीय सामानों का ब’हिष्कार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरू’द्ध पिछले 36 घंटों से ट्विटर पर विरोध का टॉप ट्रेंड चल रहा है और लोग इसको तेज़ी से फैला रहे है।
ओमान के ग्रैंड मुफ्ती ने बड़ी संख्या में ट्विटर हैंडल के साथ बहि’ष्कार का आह्वान किया है। ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ती’खा हम’ला भी शामिल है।
ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अल-खलीली ने ट्वीट किया:
إن الاجتراء الوقح البذيء من الناطق الرسمي باسم الحزب المتطرف الحاكم في الهند على رسول الإسلام ﷺ وعلى زوجه الطاهرة أم المؤمنين عائشة رضي الله عنها هو حرب على كل مسلم في مشارق الأرض ومغاربها، وهو أمر يستدعي أن يقوم المسلمون كلهم قومة واحدة pic.twitter.com/T58Ya1dGox
— أحمد بن حمد الخليلي (@AhmedHAlKhalili) June 4, 2022
अभी खबर आयी थी की इन देशो ने मेड इन इंडिया सामान को सुपरमार्केट्स से इन सामानो को हटाया जा रहा है जो की मोदी सरकार के विरो’ध के चलते किया जा रहा है क्योकि अब मामला देश में ना रह कर अरब जगत और पूरी दुनिया में पहुंचा रहा है तो मौस’म की गर्मा’हट को देखते है।अब मोदी सरकार ने इसके ऊपर फैसला ले लिया है।
दरअसल भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर बीजेपी से निकाल दिया है। दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल को भाजपा ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है। गौरतलब है कि नुपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल ने हजरत मोहम्मद साहब (PBUH) के ऊपर आप’त्तिजनक बातें कही थीं और इसके विरो’ध को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
भाजपा के पार्टी महासचिव अरुण सिंह द्वारा रविवार, 5 जून को जारी एक बयान में, पार्टी ने कहा कि वह “किसी भी ऐसी विचारधारा के खि’लाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अप’मान वा किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व का अप’मान करती है,” यह कहते हुए कि वह “सभी धर्मों का सम्मान करती है और अपमा’न की कड़ी निं’दा करती है।” । ”
अरुण सिंह ने कहा, “भाजपा ऐसे लोगों या इस ideology को बढ़ावा नहीं देती है।”