ऐसा कई बार हुआ है जब कोई भारतीय प्रवासी बाहर से इंडिया वापस आता हैं तो वह सोना लाता हैं क्योंकि बाहर का सोना काफी अच्छा होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई इल्लि’गली इस तरह से सोना लाये तो क्या होगा।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति दुबई से वापस भारत आ रहा था वह करीब 1 किलो ग्राम सोना एरोप्लेन में छुपा करके ला रहा था।
जिसके बाद सोर्सेज के द्वारा कस्टम विभाग के अफसरों को पता चला कि वह गैर कानूनी तौर पर सोना ला रहा है तब अफसरों ने उस व्यक्ति को पकड़ा तो उसमें करीब 1 किलो सोना निकला जो कि चांदी के रंग वाले टेप से बहुत ही अच्छे से लपेटा गया था कि कोई उसे पहचान भी ना पाए कि वह सोना है।
उसको ऐसे लपेटा गया था की वह सीट के बीच किसी पुर्ज़े की तरह नज़र आये और किसी को शक ना हो यह व्यक्ति दुबई से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जब उतरा तो अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया उसके बाद पूछताछ में इस बात का पता लगा की वो इसी तरह से अब तक करीब 2 किलो सोना ला चुका है।
इसके बाद अधिकारी अब इस बात का भी पता लगा रहे है की क्या कोई एयरलाइन का कर्मचारी भी उस व्यक्ति के साथ मिला था।