मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की बच्ची से रेप के आरोपी इरफान के पिता ने कहा कि अगर मेरा बेटा दोषी साबित होता है तो उसे फांसी देने का काम मुझे सौंपा जाए क्योंकि इससे मुझे सुकून मिलेगा।
पेशे से ट्रक ड्राइवर जहीर खान अपने बेटे के कृत्य से काफी आक्रोशित हैं। उन्होने बताया, इरफान शराब पीने का आदी था। वारदात वाले दिन उसने अपना मोबाइल फोन आसिफ के साथ मिलकर पांच हजार रुपये में बेचा था।
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
उन्होंने कहा कि मेरी भी पांच बेटियां हैं। किसी भी बिटिया के साथ गलत होता है तो आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। इरफान पर मारपीट के भी दो प्रकरण दर्ज हैं।
वहीं दूसरी और आरोपी इरफान और आसिफ को जेल प्रशासन ने कस्टडी मे रखने से साफ मना कर दिया है। जेल प्रशासन ने मना करने की वजह आरोपियों की हत्या होने की आशंका बताई है।
जेल प्रशासन का कहना है कि रेप के आरोपियों के प्रति पहले से जेल में सज़ा काट रहे कैदियों में भरपूर गुस्सा है, और उन्हें जेल में रखने से उन्हें जान से मार दिए जाने का खतरा पैदा हो जाएगा।
देखे वीडियो:
Posted by Dilshad Noor on Tuesday, July 3, 2018