सऊदी अरब ने एक ऐसा शहर बनाने का ऐलान किया है जहां न तो कारें होगीं और न ही सड़कें. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस शहर की योजना पेश की है. असल में सऊदी अरब तेल पर निर्भरता खत्म कर नए इनोवेशन की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा है और यह योजना उसी का हिस्सा है. कुछ ही महीने में इस शहर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
THE LINE is Mohammed bin Salman's desperate attempt to rebrand #SaudiArabia's failed #NEOM project.
After facing challenges from local tribes & failing to attract investments, MbS once again uses old tricks to solve festering economic issues.
Clean house first.#whatisTHELINE
— Reem Abdellatif – ريم عبداللطيف (@Reem_Abdellatif) January 11, 2021
bloomberg.com की रिपोर्ट के मुताबिक, नया शहर करीब 170 किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा और इसका नाम द लाइन होगा. यह सऊदी अरब के निओम प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. सऊदी अरब निओम प्रोजेक्ट पर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 36 लाख करोड़ रुपये) खर्च कर रहा है.
सऊदी अरब ने कहा है कि भविष्य के इस शहर में कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा. सऊदी सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नए शहर में लोग पैदल चलेंगे और यह प्रकृति के किनारे होगा. नए शहर में करीब 10 लाख लोग रहेंगे. 2030 तक इस शहर से 3 लाख 80 हजार रोजगार भी पैदा होंगे. शहर की आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर 100 से 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी.
THE LINE is Mohammed bin Salman's desperate attempt to rebrand #SaudiArabia's failed #NEOM project.
After facing challenges from local tribes & failing to attract investments, MbS once again uses old tricks to solve festering economic issues.
Clean house first.#whatisTHELINE
— Reem Abdellatif – ريم عبداللطيف (@Reem_Abdellatif) January 11, 2021
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2017 में निओम प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. सऊदी अब तक दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश रहा है, लेकिन सलमान अब देश की इकोनॉमी में विविधता लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भविष्य में सऊदी की स्थिति अच्छी बनी रहे.