अखबारों के पेजों पर हर रोज अपनी उपलब्धियों और बयानों की वजह से खबरों में छपने वाले सऊदी क्राउन प्रिंस इन दिनों अचानक गायब से हो गए. ऐसे में इन दिनों वेस्टर्न मीडिया की खबरों को लेकर दावा किया जा रहा है की सऊदी नरेश बिन सलमान को सऊदी रॉयल पैलेस में हुए हमलों में गोली लगी थी. सऊदी क्राउन प्रिंस बिन सलमान के यूं अचानक से गायब हो जाने से आम जनता का यही सवाल है की वह कहाँ चले गए हैं?
क्राउन प्रिंस के अचानक से गायब होने के बाद बदर अल असकर , जो की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के प्राइवेट ऑफिस के डायरेक्टर हैं, ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर बिन सलमान की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमे वह मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी, बहरीन किंग हमाद और अबू धाबी क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहयान के साथ दिखाई दे रहे हैं.
मुस्लिम परिवार में शादीे करने के इच्छुक है तो अभी फोटो देखकर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें
असकर ने कैप्शन में लिखा है की “कुछ दिनों पहले मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने दोनों भाइयों के लिए एक भाईचारे वाली बैठक आयोजित की थी.”
لقاءٌ وديٌّ يستمر بين الأشقاء..
كان في ضيافة فخامة الرئيس المصري عبدالفتاح السيسي قبل أيام. pic.twitter.com/Va3f1b4XVc— بدر العساكر B.Asaker (@Badermasaker) May 17, 2018
यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, परन्तु असकर ने फोटो पर यह नहीं लिखा की यह कब की फोटो है .
I want my girl to look at me like sisi looks at bin Salman ♥️
— WATSON™ 📎 (@WATSONMUTH) May 18, 2018
Iranian and Russian stories about alleged death of reformist prince Mohammed Bin Salman turned out to be a hoax. Reforms likely to continue despite opposition from Shia and Wahabi hardliners https://t.co/FEL9KcpNye
— Crypto Bible (@Karachi_Post) May 18, 2018
Photo shows (from left to right) King Hamad of #Bahrain, #Saudi Crown Prince Mohamed bin Salman, President Sisi of #Egypt & Sheikh Mohamed bin Zayed VP of Abu Dhabi following a meeting hosted by Pres Sisi a few days ago. https://t.co/Vfes0K6qgR
— Fahad Nazer (@fanazer) May 17, 2018
May the god protect them 💚🇸🇦🇦🇪🇪🇬🇧🇭
— Afnann (@Afnann74) May 18, 2018