UAE में अमीरात ड्राॅ ने रातों रात पलटी इस प्रवासी की किस्मत, इनाम में जीत लिए 15 मिलियन दिरहम की बड़ी रकम

0
313

UAE में अमीरात ड्रॉ के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार एक फिलीपींस के प्रवासी और कॉफी शॉप मैनेजर ने इस ड्रा में Dh15 मिलियन का इनाम जीता है।

जानकारी के अनुसार, बीते 13 जनवरी को यूएई में आयोजित अमीरात ड्रॉ में  2023 के पहले बहु-करोड़पति के नाम की घोषणा हुई और इस बार फिलीपींस के प्रवासी और कॉफी शॉप मैनेजर ने इनाम जीता है। जिस शख्स ने ये इनाम जीता है उसका नाम रेयेस है और वो फिलीपींस से हैं।

विज्ञापन

वहीं 15 साल से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे रेयेस कॉफी शॉप में डेरा सिटी सेंटर में स्टोर मैनेजर के रूप में काम करते हैं और अब वो करोड़पति बन गये हैं।

वहीं अपनी जीत को लेकर रेयेस ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने किसी ड्रॉ में हिस्सा लिया है। इससे पहले भी वो कई सारे ड्रा में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी है और मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं  करोड़पति बन गया हूँ।”

इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि, “इस ड्रा के बारे में उन्हें अपने भाई से सुना, जो एक नियमित प्रतिभागी हैं। “मैंने अपने भाई को गले लगाया और कहा कि मैं जीत गया और उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा पहला प्रयास था, लेकिन वह मेरे लिए खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here