अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार ग्रहण करते ही डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों को पलटने वाले आदेश जारी कर दिए। बाइडेन ने बुधवार को एक साथ कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इसमें जहां प्रवासियों को राहत दी गई है, वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बै’न भी हटा लिया गया है। कोरोना के ख’तरे को देखते हुए जो बाइडेन ने देशभर में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के पैसे को भी रो’क दिया गया है।
जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होने को हरी झंडी दे दी और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया को भी रोक दिया है। बाइडेन ने कुल 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया है। इससे पहले बाइडेन की टीम ने कहा था कि इन आदेशों पर हस्ताक्षर ट्रंप द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई है। इन आदेशों पर हस्ताक्षर के बाद बाइडन ने कहा कि बर्बा’ द करने के लिए समय नहीं करना है।
उन्होंने कहा, ‘आज जिन कुछ कार्यकारी आदेशों पर मैं हस्ताक्षर करने जा रहा हूं, वे कोरोना संकट से बदलाव में मदद करेंगे। हम जलवायु परिवर्तन से इस तरह से निपटेंगे जिस तरह से हम पहले कभी नहीं किए। साथ ही सभी नस्लों के लोगों के बीच एकता पर काम करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि सभी समुदाय एक-दूसरे को समझें।’ बाइडेन के इस आदेश के बाद अमेरिका में 100 दिनों के लिए मास्क पहनना जरूरी हो गया है। बाइडेन ने ट्रंप के फैसले को पलटते हुए मुस्लिमों पर से बै’ न को हटा लिया है। वर्ष 2017 में ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों पर यह बै’ न लगाया था।