सऊदी अरब में कोविड-19 प्रसार कम होने पर कोविड-19 गाइडलाइन्स में बहुत ज्यादा ढील दी गयी है इसके पहले किंगडम में एंट्री करने के पहले या तो आपको फुली वैक्सीनेटेड होना चाहिए या फिर आपको पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट को दिखाना होता था इसके बाद 5 दिन का क्वारंटाइन भी लेना होता था।
अब सऊदी ने बहुत ज्यादा ढील दी है इसी के चलते एक शख्स ने कोविड-19 गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए पूछा कि क्या उनकी वाइफ विजिट विजा पर किंगडम में प्रवेश कर सकती हैं जबकि उनकी वाइफ ने किसी मजबूरी के चलते वैक्सीन नहीं लगाया है इस तरह की कई क्वेरीज़ के बाद सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका जवाब दिया है।
इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स में छूट की घोषणा की है इसके साथ ही नए नियमों के मुताबिक किसी भी तरह के वीजा पर देश में आने वाले लोगों के पास वैध वीजा होना जरूरी है जिससे यह पता चलता है कि किंगडम में अगर आपकी वाइफ आना चाहती है तो वह आ सकती है बस उनके पास विजिट वीजा या कोई भी वैध वीजा होना जरूरी है।
इतना ही नहीं सऊदी ने उन कंट्रीज को भी छूट दी है जिसे कोरोना काल में सऊदी में बैन किया गया था जवाज़ात ने कहा था की प्रतिबंधित देश के लोग देश में एंट्री कर सकते हैं बस उन्हें किसी तीसरे में देश में 14 दिन गुजारने होंगे उसके बाद वह वैध वीज़ा के साथ किंगडम में एंट्री ले सकते हैं।