मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) ने मिस्र की स्वेज नहर की तस्वीरों को खलीफासैट सेटेलाइट के जरिये अंतरिक्ष से कैप्चर किया है। वह भी ऐसे समय में जब स्वेज नहर में विशालकाय जहाज एवर गिवेन फंसा हुआ है।
बड़े कंटेनर वाले जहाज एवर गिवेन से छह दिनों से प्रमुख व्यापार मार्ग को अवरुद्ध किया हुआ है।
खलीफासैट एक रिमोट सेंसिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है जिसे दुबई के मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर में डिजाइन और बनाया गया था।
The view from space of the Ever Given in the Suez Canal.
Those pictures taken by #KhalifaSat show the progress in efforts to refloat the massive container ship Ever Given that has blocked the Suez Canal since March 23. pic.twitter.com/ktfIuLikbP
— MBR Space Centre (@MBRSpaceCentre) March 29, 2021
यह पहला पूरी तरह से इमरती निर्मित उपग्रह है और इसे 30 अक्टूबर 2018 को जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से कक्षा में लॉन्च किया गया था।
एवर गिविंग 23 मार्च को स्वेज नहर के पार तिरछे पड़ गया, इसने तेज हवाओं और एक बालू के तूफान के कारण स्टीयर करने की क्षमता खो गई। इसे सोमवार को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और इसके इंजन शुरू कर दिए हैं।