सऊदी अरब में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गिफ्ट में मिली करोड़ों की घड़ी, 300 दुर्लभ पत्थरों से हुई तैयार

0
253

Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के अल-नस्र क्लब में खेल रहे हैं। उनको एशिया के इस क्लब ने अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी रकम दी। सऊदी में आने से यहां फुटबॉल की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। यहां आने की ख़ुशी में रोनाल्डो को एक महंगी घड़ी गिफ्ट दी गई है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी के इस क्लब ने रिकॉर्ड रकम देकर ख़रीदा है। क्लब रोनाल्डो प्रति वर्ष 200 मिलियन यूरो (126.34 मिलियन डॉलर) दे रहा है। भारतीय मुद्रा की बात करें तो एक साल में रोनाल्डो को 1700 करोड़ रूपये मिल रहे हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों के लिए हैं। 2025 तक रोनाल्डो इस क्लब में रहेंगे।

विज्ञापन

रोनाल्डो के आने से सऊदी अरब की जनता काफी खुश है। पूरी दुनिया की नजर यहां रोनाल्डो की वजह से टिकी हुई है। हाल ही में टीम ने पीएसजी के साथ फ्रेंडली मैच खेला था, जिसमें अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे और रोनाल्डो मेस्सी से मुलाक़ात की थी।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को Jacob & Co ने ये घड़ी गिफ्ट की है। आपको बता दें कि ये जो घड़ी है, वो ख़ास तैयार की गई है और बिक्री के लिए ये उपलब्ध नहीं है। रोनाल्डो जब सऊदी अरबिया आ रहे थे, उन्होंने इस घड़ी को पहन रखा था। इस घड़ी में 300 Tsavorite पत्थरों का इस्तमाल किया गया है, ये पत्थर काफी महंगे होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here