सऊदी अरब ने विजिट वीजा धारकों के लिए एक बुरी खबर दी है जिसके चलते विजिट वीजा धारकों को सऊदी अरब में इन चार हवाई अड्डे द्वारा बैन कर दिया गया है विजिट वीज़ा धारको को अब इन चार हवाई अड्डों के द्वारा देश में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
9 जून से यह प्रतिबंध लागू हो गया है और चार हवाई अड्डे में जेद्दाह, मदीना, यानबू ताइफ़ के हवाई अड्डे शामिल है.
यह प्रतिबंध हज यात्रा के कारण लगाया गया है हालांकि लोग रियाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किंगडम में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आप इन चार हवाई अड्डों से देश में प्रवेश करने की सोच रहे हैं तो अपनी इस योजना को रद्द कर दें.
एयरलाइंस द्वारा जारी बयान में यह कहा गया है कि इन चार हवाई अड्डों को हज परमिट धारकों के लिए रिज़र्व किया गया है ये बैन 9 जुलाई तक जारी रहेगा
विजिट वीजा धारक जो रियाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किंगडम में एंट्री ले रहे हैं उनके पास राउंड ट्रिप टिकट होना
इससे पहले 23 मई को सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को 16 देशों की यात्रा करने से रोका था। ये फैसला कोरोना के चलते लिया गया था।
इन देशों में लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, भारत, यमन, सोमालिया, इथोपिया, कांगो, लीबिया, इंडोनीशिया, वियतनाम, अर्मेनिया, रूस और वेनेजुएला शामिल थे