सऊदी में हज के लिए जायरीनो ने आना शुरू कर दिया है इसके साथ ही लाखों की तादाद में अब तक जायरीन हज के लिए सऊदी अरब पहुंच चुके हैं आपको बताते चलें कि इस बार सऊदी अरेबिया ने हज के लिए करीब 10 लाख लोगों को आमंत्रित किया है जिसमें से 85% बाहरी जायरीन होंगे और 15% घरेलू जायरीन है।
दो साल से कोरोनावायरस के चलते बाहरी जायरीन हज के लिए नहीं आ पाए थे जिसके चलते इस साल कोविड-19 गाइडलाइन्स में ढील देने के बाद यह फैसला लिया गया है कि इस बार बाहरी जायरीनो को ज्यादा मात्रा में हज करने का मौका दिया जाएगा सऊदी ने हज को लेकर सऊदी ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है लेकिन अब सऊदी अरब ने इसके साथ ही एक नया नियम जारी किया है।
जिसमे सऊदी अरब के लोक अभियोजन ने जायरीनो के बीच स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाने वाले किसी भी तरह के Food stuffs को बांटने के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है।
इसमें कहा गया है कि जायरीनो को किसी भी प्रकार का मिलावटी Food stuffs बेचना या बांटना सख्त तौर पर मना है, यह कहते हुए कि इस तरह की गलत चीजों के किये जाने पर दंडित किया जाएगा।
Public Prosecution ने कहा कि food safety rules का उल्लंघन एक बड़ा अपराध माना जाता है और अप’राधी को इसके लिए गिर’फ्तार किया जाएगा।
दोषी पाए जाने पर, food safety regulations का उल्लंघन करने वालों को 10 साल तक की कै’द और SR10 मिलियन तक के जुर्मा’ने का सामना करना पड़ेगा।
उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें food-related work और activity से संबंधित किसी भी काम को करने के लिए रोका जाएगा।
इसके साथ ही, अगर वो शख्स अदालत में ‘दोषी पाया जाता है तो तो उसे मास मीडिया में अपना नाम प्रकाशित करके शर्मिंदा किया जाएगा।
Public Prosecution ने उल्लेख किया कि यह Article 36 of the food law के अनुसार food safety rules के आरोपों की जांच करता है।