यूएई में अनवैक्सीनेटेड यात्रियों को मिलेगी अब एंट्री, भारत ने जारी किया नया सर्कुलर,

0
427
Unvaccinated passengers will now get entry in UAE, India has issued a new circular,

कोरोना का प्रसार अब पूरी दुनिया में कम हो गया है और अब इसके लिए यूएई ने गाइडलाइन्स को अपडेट किया है अगर आप फुल वक्सीनेटेड हैं तो आपको यूएई में एंट्री मिल जाएगी और इसके लिए आपको पीसीआर टेस्ट कराने की भी ज़रूरत नहीं होगी।

इसी अपडेट के चलते भारत की मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर (MoHFW) ने इस बात की घोषणा की है की अगर आप वक्सीनेटेड है और आपको दोनों डोज़ लगे है तो आप यूएई में एंट्री ले सकते है इसके साथ ही यात्रियों को pre-डिपार्चर यानी की PCR test कराने की भी आवश्यकता नहीं है। 31 मार्च को MoHFW ने ये बया सर्कुलर अपडेट किया है।

विज्ञापन

लेकिन जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें यूएई में एंट्री करने के बाद 72 घंटो के अंदर एक नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी। अधिकारियों को सौंपी जा रही रिपोर्ट सच होनी चाहिए और फ्रॉड की शिकायत नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही नए सर्कुलर के मुताबिक यूएई में फुली वक्सीनेटेड यात्रियों के लिए किसी भी तरह का क्वारंटाइन भी समाप्त कर दिया है। लेकिन यात्रियों को अभी एयर सुविधा ट्रेवल पोर्टल पर सरकार के द्वारा जारी टीकाकरण सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here