रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तना’व के बीच जहा कई देशो के लोग फसे है वही एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय अधिकारियो ने बचा लिया।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की अस्मा शफीक को भारतीय अधिकारियों ने बचा लिया था और अब वहा से निकलने के लिए वो पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते में है।
सूत्रों ने कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार से जाकर मिलेंगी। भारतीय अधिकारियों बचाने के बाद, अस्मा शफीक ने कीव में भारतीय एम्बसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट के लिए अपना आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा “मैं कीव के भारतीय दूतावास को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उसने यहां हर तरह से हमारा सपोर्ट किया क्योंकि हम एक बहुत ही कठिन स्थिति में फंस गए थे और मैं भारत के प्रधान मंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमारा सपोर्ट किया। आशा है कि हम भारतीय एम्बेसी की वजह से सुरक्षित घर पहुंच जाएंगे।