अक्सर ऐसा होता है की आपको तनख्वाह टाइम पर नहीं मिलती है और आप परेशान हो जाते है लेकिन अगर आप अमीरात में काम करते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है दरअसल ह्यूमन रिसोर्सेज और अमीरात मंत्रालय (मोहरे) ने एक फरमान जारी किया है जिसके तहत वो एम्प्लॉयर्स जो अपने एम्प्लाइज को टाइम पर तनख्वाह नहीं देते है उन्हें पेनेल्टी देनी होगी।
इसके तहत एम्प्लॉयर्स को सैलरी due डेट के तीसरे वा 10 वे दिन नोटिस भेजा जाएगा जिसमें नए कार्य परमिट को ससपेंड करना पब्लिक प्रॉसिक्यूशन और जुर्माना शामिल होगा।
50 या अधिक एम्प्लाइज वाले एम्प्लॉयर्स को सैलरी due डेट के 17 दिनों के बाद सैलरी का भुगतान नहीं करने वाले मिनिस्ट्री द्वारा वार्निंग और इंस्पेक्शन के अधीन होंगे। छोटे प्रतिष्ठानों के लिए पेनेल्टी के तौर पर वर्क परमिट जारी करना निलंबित रहेगा। इसके साथ ही सैलरी और लेट करने पर दंड बढ़ता रहेगा।
Al Rowad के एडवोकेट् Dr Hasan Elhais ने कहा कि 2009 से संयुक्त अरब अमीरात में मजदूरी संरक्षण प्रणाली यानी (WPS) लागू है, लेकिन नया प्रस्ताव बेहतर है और इसके साथ ही सैलरी क भुगतान न करने के खिलाफ मजबूत उपायों को लागू करना चाहता है।