UAE पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट के ज़रिये ये साफ़ किया है की सड़क पर शब्दों या किसी एक्ट द्वारा एक महिला से अश्ली’ल तरीके से छेड़’छाड़ करने के लिए व्यक्ति को भारी दं’ड दिया जाएगा।
2021 के Federal Decree-Law नंबर 31 के आर्टिकल 412 के अनुसार, ऐसी व्यक्ति को एक साल की स’जा दी जायेगी और किसी भी पुरुष को Dh10,000 से अधिक का जुर्मा’ना लगाया जाएगा।
सड़को पर या अक्सर आने-जाने वाले जगह पर वर्ड्स या एक्ट्स के ज़रिये एक महिला से अभ’द्र तरीके से छेड़’छाड़ करना.
पुरुषो का ऐसी जगह घुसने जहा सिर्फ महिलाओ को ही जाना होता है और किसी का जाना मना हो और अगर कोई पुरुष ऐसा करता है तो वो दं’ड का पात्र होगा।
सोशल मीडिया अकाउंट में डाला गया ये पोस्ट समुदाय के सदस्यों के बीच कानूनी संस्कृति को बढ़ावा देने और देश में नए कानूनों के बारे में उनकी जागरूकता बढ़ाने के लिए पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।