महामारी के दो साल इंडिया अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से रिज्यूम करने वाला है। 27 मार्च से सारी Scheduled इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिर से चल पड़ेंगी।
सिविल एविएशन के डायरेक्टर-जनरल ने कहा covid के दौरान चलने वाली स्पेशल बबल अरेंजमेंट स्पेशल फ्लाइट्स को 26 मार्च स बंद कर दिया जाएगा
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए सर्कुलर में , निदेशक नीरज कुमार ने कहा, “Scheduled इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दोनों पक्षों की सहमति के साथ फिर से चलाया जाएगा और बबल अरेंजमेंट को बंद कर दिया जाएगा। ” सभी ऑपरेशन इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ और फॅमिली वेलफेयर द्वारा निर्धारित सख्त नियमों और शर्तों के अधीन हैं।
एयर इंडिया के गल्फ, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के रीजनल मैनेजर पीपी सिंह ने खलीज टाइम्स को बताया, ‘भारत-यूएई सेक्टर में काम करने वाली क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए नार्मल ट्रैफिक की बहाली एक बेहतरीन विकास है। ट्रैफिक को covid-19 के पहले जो schedule था उसमे बहाल करना चाहिए
सिंह ने कहा “हम मंथली अप्रूवल ले रहे थे। अब, हम साल में दो बार scheduled अप्रूवल लेने के लिए वापस जा सकते हैं। इसके अलावा, यात्री के नजरिए से, हमारा मन्ना है की अब उनमे ट्रेवलिंग के लिए फिर से कॉन्फिडेंस आएगा।