यूएई में सरकार द्वारा गाड़ियों के लिए एक स्पीड लिमिट तय की जाती है जिसके तहत प्रवासी व निवासियों को उसी स्पीड पर अपनी गाड़ियों को रखना पड़ता है अगर वह इससे कम यह ज्यादा करते हैं या वो किसी भी तरह की कोई यातायात नियम का उल्लंघन करते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाता है।
लेकिन किसी भी कारण से स्पीड लिमिट को घटाया या बढ़ाया जाता है इसी के चलते शारजाह ने अब स्पीड लिमिट में कुछ बदलाव किये है। शारजाह में सड़क और परिवहन प्राधिकरण (The Road and Transport Authority ) ने कहा है कि वाडी मदिक-कालबा रोड की स्पीड में बदलाव किया गया है.
अब गति सीमा 80 किमी/घंटा से बढ़ाकर 100 किमी/घंटा कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा है कि गति सीमा को बदल दिया गया है क्योंकि उस जगह पर आस-पास कोई आवासीय समुदाय या शहरी केंद्र नहीं हैं और सड़क खाली रहती है जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
सड़क, जिसे E102 के नाम से भी जाना जाता है, वाडी मदिक को कालबा से जोड़ती है जो फुजैरा सीमा से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। इसके साथ ही अधिकारियों ने गाड़ियों को सही से और यातायात नियमो के अनुसार चलाने को कहा है।