दुबई ने ईद के लिए नौ दिन की छुट्टियों के लिए मंजूरी दे दी है इसके साथ ही दुबई ने ये छुट्टी federal government स्टाफ को देने का एलान किया है जिसके बाद दुबई हाल का सबसे नया अमीराती बन गया है जिसने 9 दिन की ईद की छुट्टी देने का एलान किया है। क्योकि अब ईद ख़राब है तो सारे अरबी मुल्क ईद की छुट्टियां एलान करने लगे हैं जिसके चलते अब दुबई ने भी एलान कर दिया है।
दुबई सरकार के मानव संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार, 30 अप्रैल से रविवार, 8 मई तक अवकाश रहेगा। 9 मई से दोबारा उसी ऑफिशियल वर्किंग ार्स से काम की शुरुआत होगी।
इसके पहले इतनी लम्बी छुट्टी की शारजाह ने घोषणा की थी की सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को इस्लामी त्योहार यानी की ईद मनाने के लिए नौ दिनों का अवकाश मिलेगा। शारजाह में मानव संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार, 30 अप्रैल से गुरुवार, 5 मई तक अवकाश रहेगा। शारजाह में शुक्रवार-शनिवार-रविवार सप्ताहांत के साथ, ऑफिस 9 दिन के लिए बंद रहेंगे।
ईद अल फितर शव्वाल के पहले दिन से शुरू होती है – वह महीना जो हिजरी कैलेंडर में रमजान के बाद आता है। astrologist के अनुसार इस साल ईद अल फ़ित्र 2 मई को पड़ने की संभावना है।
इसके साथ ही जब अमीराती देश छुट्टियों का एलान करने लगे है लोगो ने घूमने का इरादा बना लिया है जिसके चलते इस समय फ्लाइट्स के टिकट्स तेज़ी से बुक हो रहे है और इसके साथ ही क्योकि यूएई ने एलान कर दिया है की अब नॉन वक्सीनेटेड सिटीजन्स भी विदेश जा सके तब से फ्लाइट्स बुकिंग तेज़ी से बढ़ गयी है और इसके साथ ही टिकट्स भी मेहेंगे हो रहे है।