रमजान बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि रमजान 2 या 3 अप्रैल को पड़ेगा लेकिन यूएई में यह घोषित कर दिया गया है कि रमजान शनिवार 2 अप्रैल को पड़ेगा Board of Directors of the Emirates Astronomical सोसाइटी के चेयरमैन Ibrahim Al Jarwan ने इस बात की पुष्टि की है।
इसके साथ ही इस घोषणा के बाद यूएई में रमजान की तैयारियों ने बहुत तेजी पकड़ ली है इफ्तार टेंट वालों को भी नियम बता दिए गए हैं कि उनको किस तरह से टेंट का परमिट मिलेगी और उनको इसके लिए क्या आवश्यकता है टेंट लगाने के लिए परमिट की जरूरत पड़ेगी।
हाल ही में नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने घोषणा कर चुके है कि इफ्तार टेंट के लिए परमिट लेना बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही टेंट का स्थान और अधिकतम क्षमता ऑथॉरिटोएस के द्वारा ही निर्धारित की जाएंगी।
Covid के चलते पिछले दो सालों से इफ्तार टेंट पर बैन लगा दी गई थी। लेकिन covid का प्रसार कम होने के कारण इस बार टेंट लगाने की अनुमति तो मिल गयी है लेकिन इसके साथ ही कड़े इंतजाम भी किए जा रहे हैं।