रमजान के खत्म होते-होते सारे मुसलमान ईद की तैयारियों में लग जाते है इसके साथ ही सारे रोज़दार ईद का बेसब्री से इंतज़ार करते है इसी के चलते अब यूएई ने ईद होने की घोषणा कर दी है। अमीरात एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी (ईएएस) ने मंगलवार को घोषणा की है की इस बार ईद अल फितर 2 मई को पड़ने की पूरी आशंका है।
ईएएस बोर्ड के अध्यक्ष इब्राहिम अल जारवान ने कहा कि इस्लामिक कैलेंडर में शव्वाल का पहला दिन सोमवार, 2 मई, 2022 को पड़ने की आशंका है जिसके बाद यूएई में लोगो ने ईद की तैयारी शुरू कर दी है हालाँकि अभी रमजान का पहला अशरा समाप्त नहीं हुआ है लेकिन लोग ईद की तैयारी पहले से करना शुरू कर देते है।
इसके साथ ही ईद अल फितर मुसलमानो के लिए अल्लाह की तरफ से रोज़े का तोहफा माना जाता है जिसके लिए कहा गया है की हर ईमान वाले को ईद को अच्छे से मानना चाहिए।
जिसके चलते दुनियाभर के मुसलमान ईद की तैयारियों में जुट गए है और सबने अपनी शॉपिंग शुरू कर दी है , इसके साथ ही ईद के अवसर पर लोग भारी डिस्काउंट भी देते है मुसलमानो की सबसे ज़्यादा बिक्री रमज़ान और ईद में ही होती है।