इस बार रमजान पिछले दो रमजान से सबसे ज़्यादा सामन्य होगा जिसके चलते यूएई ने अब इफ्तार और सेहरी टाइमिंग के साथ तरावीह के बारे में भी जानकारी दी है इसके साथ रमजान के पाक महीने में कई नियम रहेंगे covid को लेकर उसका भी खुलासा किया है।
अगर 2 अप्रैल, को पहला रमजान पड़ेगा, तो फज्र की नमाज़ का वक़्त सुबह 4.51 बजे किया होगा। इफ्तार शाम 6.39 बजे होगा। इसका मतलब है कि रमजान के पहले दिन रोजे का समय 13 घंटे 48 मिनट है।
रमजान का 30 रोज़ा एक मई को सुबह 4.20 बजे फज्र की नमाज अदा की जाएगी, जबकि इफ्तार शाम 6.53 बजे होगा। इसका मतलब है कि महीने के खत्म होने तक घंटे बढ़कर 14 घंटे 33 मिनट हो चुके होंगे।
तरावीह रमजान के पाक महीने के दौरान मस्जिदों में आयोजित देर शाम की नमाज है। 2020 में, मुसलमानों ने कोविड एहतियाती नियमो के कारण तरावीह घर पर ही अदा की थी। 2021 में, तरावीह, सख्त नियमों के साथ मस्जिदों में फिर से शुरू हुई।
अभी तक यूएई में कोविद के प्रसार कम होने के कारण कई तरह की छूट दी गयी है । जैसे फरवरी में, यूएई में अब सामूहिक ओकेजंस किये जा सकते । इसीलिए इफ्तार की मेज़बानी पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा ।