यूआईए ने निवासियों व प्रवासियों के लिए बकरा ईद की छुट्टी की घोषणा कर दी है खगोलीय गणना के तहत ईद अल अधा जो कि एक बड़ा इस्लामिक त्यौहार है शुक्रवार 8 जुलाई से सोमवार 11 जुलाई तक चलेगा जिसके चलते यूएई ने 4 दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
जिसमें निजी व सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी इसके साथ ही बकरा ईद के समय निवासी वा प्रवासी छुट्टियां मनाने के लिए कई जगह जाते हैं जैसे प्रवासी अपने घर लौटते हैं ताकि वह इस त्यौहार को अपने परिवार के साथ मना सके वही यूएई के कई नागरिक छुट्टी के लिए कई जगह घूमने जाते हैं।
सरकार की इस घोषणा के बाद बहुत से लोगों ने अभी से छुट्टी में कहा घूमना इसकी प्लानिंग करना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही लोगों ने अभी से शुरू फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी है क्योकि आने वाले वक़्त में बहुत ज़्यादा बुकिंग का रश होने वाला है क्योकि ज़्यादातर प्रवासी ईद अल अधा के दौरान ही घर वापसी करते है जिसके चलते बुकिंग बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है।
इसके साथ ही टिकट की कीमतों में बढौत्तरी हो जाती है। लोगो ने अभी से टॉप डेस्टिनेशंस में छुट्टियां मनाने के लिए बुकिंग शुरू की है और ट्रेवल एजेंट्स से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।