UAE: 15 जुलाई से मुफ्त पार्किंग शुरू, यह नियम जान लीजिये

0
488

जैसा कि आप जानते है ईद-अल-अधा के महापर्व पर अबू धाबी द्वारा लोगो को मुफ्त पार्किंग और टोल टैक्स में बड़ी राहत प्रदान की गई थी. और अब उसी के चलते अबू धाबी ने मुफ्त पार्किंग और टोल टैक्स के दिनों के सन्दर्भ में एक बहुत ही बड़ी घोषणा की है. आपको बता दें कि 15 जुलाई से, अबू धाबी के निवासी शुक्रवार के बजाय रविवार को मुफ्त पार्किंग और ‘दरब’ टोल का लाभ उठा सकेंगे।

आपको जानकर ख़ुशी होगी कि अब से अबू धाबी में रविवार को पार्किंग और टोल फ्री रहेगा। आपको अवगत करा दे कि इस कदम की घोषणा अबू धाबी के नगर पालिका और परिवहन विभाग ने की है जिसमे लोगो को यह बड़ी राहत प्रदान की गई है। परिवहन विभाग द्वारा किये गए इस बदलाव के पीछे परिवहन नियमो और पर्यावरण की सुरक्षा का बेहद ख़याल रखा गया है।

विज्ञापन

बताते चले कि यह निर्णय व्यस्त समय के दौरान यातायात के प्रवाह में सुधार करने और अमीरात में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में योगदान देगा। पहले शुक्रवार को मुफ्त पार्किंग और टोल टैक्स में बदलाव की घोषणा की गई थी।

इससे पहले, दुबई ने नए साढ़े चार दिन के कार्य सप्ताह के साथ रविवार को मुफ्त पार्किंग की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि पहले की तरह शुक्रवार के बजाय रविवार को पार्किंग मुफ्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here