रमजान के आगमन पर लोग एक दूसरे की मदद करते हैं इसके साथ ही कई देश भी मदद के लिए आगे आते है और उन देशो की मदद करते है जिनको इसकी ज़रूरत होती है दुनिया में ऐसे बहुत से देश है जो गरीबी से जूझ रहे है उनकी मदद के लिए अरब देश रमजान के मौके पर ज़रुरु आगे आते है।
दरअसल रमजान के दौरान संयुक्त अरब अमीरात कई देशों में मदद भेज रहा है इसके लिए एक पहल शुरू की है जिसको शुरू करने में शारजाह चैरिटी इंटरनेशनल और द मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने रमजान के पहले दिन से इफ्तार मील्स का प्रोग्राम चलना शुरू कर दिया है इसी के तहत रमजान के पहले दिन से अब तक 30 देशों में ढाई लाख इफ्तार मील्स को पहुंचा दिया गया है जो कि अपने में एक बड़ी बात है।
इन मील्स को उन देशों में पहुंचाया जा रहा है जिन को इसकी जरूरत है इस प्रोग्राम को सऊदी एंबेसी उन देशों में अंजाम दे रही हैं इसके साथ ही डायरेक्टर ऑफ प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट एंड एक्सटर्नल ऐड मोहम्मद अब्दुल रहमान अली ने बताया कि यह इफ्तार बड़े प्रोग्राम का एक हिस्सा है।
इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है इसके साथ ही इस प्रोग्राम में बहुत सारे लोग इस को सफल बनाने के लिए जुड़े हुए हैं आगे उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो लोग इस प्रोग्राम में शामिल है