आपको बता दें कि विश्वभर में अचानक ट्विटर की गतिविधि डाउन होती नज़र आ रही है. आज लोगो को ट्विटर चलाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था न ही लोग अपना ट्विटर रिफ्रेश कर पा रहे है और ना ही कुछ ट्विटर पर अपलोड कर पा रहे थे . यह परेशानी कोने-कोने से लोगो के सामने आई.
अफ्रीका, भारत, युक्रेन सहित तमाम देशो से ट्विटर को लेकर शिकायते सामने आई. ट्विटर के अलावा ट्विटडेक की भी डाउन होने की समस्या सामने खड़ी दिखी. लेकिन हाल ही में अपडेट के मुताबिक ट्विटर ने एक बार फिर से अपनी पूरी गति से काम करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया में टेक एक्सपर्ट मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
ट्विटर डाउन होने के बाद से लोगो की कई प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोग काफी परेशान दिखे तो कई लोगो ने इसपर मीम भी शेयर करना शुरू दिया था. ट्विटर की डाउन होने की समस्या के पीछे उसके ओवर कैपेसिटी था. इसी कारण से लोगो को एक दूसरे के ट्वीट प्राप्त नही हो पा रहे थे.