तुर्की की एक पिक्चर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मस्जिद में बच्चे मस्जिद के इमाम के साथ खेल रहे हैं जिसके बाद ही पिक्चर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई और उसके बाद लोगों ने इस को एक दूसरे से शेयर करना शुरू कर दिया रमजान के इस पवित्र मौके पर लोग रोज़ा रखते हैं और एक दूसरे को खुशियां देते हैं।
तुर्की में, तरावीह के बाद, बच्चों को इमाम के साथ खेलने के लिए बुलाया जाता है ताकि वे खुशी-खुशी मस्जिद जा सके। यहां तक कि तुर्की में कुछ नई मस्जिदों जैसे अंकारा में हम्दी कैमी मस्जिद में सीढ़ियों के निचले दाएं कोने में मस्जिद में एक खेल का मैदान है। ऐसा लगता है कि उनके पूर्ववर्ती सुल्तान अलफातिह ने जो आदेश दिया था।
This photo doesn’t need a caption ☺️ pic.twitter.com/RLkuyIqY5s
— IlmFeed (@IlmFeed) April 17, 2022
इसके साथ ही लोग एक दूसरे की मदद के लिए भी आगे आते हैं इसी के चलते रमजान में बच्चों को खुश करने के लिए टर्की में एक मस्जिद के इमाम ने बच्चों के साथ खेलना शुरू कर दिया आप इस पिक्चर में देख सकते हैं कि कितने ढेर सारे बच्चे एक ट्रेन बनाकर खेल रहे है जैसा कि हम बचपन में करते थे।
Teravih treni süt ve çikolataya doğru yol alıyor.😍😍😍😍 pic.twitter.com/k1pehxwM8c
— mahmut eroğlu🇹🇷🇹🇷🇹🇷 (@imammahmut22) April 11, 2022
इमाम साहब के साथ खेल कर ये बच्चे बेहद खुश नज़ारा आ रहे है इसके बाद वहा मौजूद लोग उन बच्चों की और इमाम साहब की तस्वीरें खींच रहे हैं और वीडियोस बना रहे हैं इसमें आप देख सकते हैं कि बच्चे कितना ज्यादा खुश है इस्लाम की खूबसूरती ही यही है जिसमें हमारे बड़े हमारे बच्चों को इतनी ज्यादा मोहब्बत करते है।
इसके साथ ही लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया बहुत से लोगों ने यह कहा कि उन्हें उनके बचपन की याद आती है कुछ ने ये कहा की जब ये बच्चे बड़े होंगे तो याद करेंगे ये लम्बे इसके साथ कुछ बच्चे यह भी चाहेंगे कि वह बड़े होकर इनकी तरह बन सके इसके साथ ही जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम(PBUH) बच्चों से बहुत ही ज्यादा मोहब्बत करते थे और वह यह भी कहते थे कि बच्चों के साथ हमेशा नरमी से पेश आओ बच्चों के साथ अच्छा सलूक करो।
जिसके चलते आज इस मस्जिद के इमाम ने इस बात को पूरा किया है और इस प्यारी फोटो को कई लोगों ने ट्विटर पर और फेसबुक पर साझा किया है