प्रवासी रहे सावधान! अरब ने 9 जनवरी से 28 फ़रवरी तक प्रति’बंध लगाने की कर दी घोषणा

0
586

कुवैत के सेंटर फॉर गवर्नमेंट कम्युनिकेशन ने कहा कि कुवैती कैबिनेट आने वाली तारीख 9 जनवरी से इनडोर सामाजिक समारोहों पर सात सप्ताह का प्रतिबंध लगाने वाला है। मंत्रिपरिषद 9 जनवरी, 2022 से 28 फरवरी, 2022 तक इनडोर स्थानों में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के सामाजिक समारोहों पर temporary बैन लगने का
ऐलान किया है।

कुवैत आने वाले सभी यात्रियों को मंगलवार से प्रभावी, आगमन से 72 घंटे के भीतर एक नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने होंगे। ओमिक्रॉन कोरोनवायरस वायरस के यूरोप में संक्रमण की लहर के बाद खाड़ी राज्य ने अपने नागरिकों से यूनाइटेड किंगडम छोड़ने का आग्रह किया।

विज्ञापन

वहीँ नए साल की छुट्टियों के चलते 24 से 31 दिसंबर के बीच कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 182,400 यात्रियों ने यात्रा की।इसमें देश छोड़कर जाने वाले लगभग 100,000 यात्री और 82,000 यात्रियों ने कुवैत में एंट्री ली है।

बता दे कि आवागमन में 40 एयरलाइंस की 34 देशों की 1,670 उड़ानें शामिल हैं। इस न्यू ईयर हॉलिडे के दौरान सबसे टॉप लिस्ट पर भारत ने अपनी जगह बनायीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here